हस्तमैथुन (Masturbations) करने से क्या नुकसान होता है तथा (hastmaithun ke nuksan) और कौन कौन नई बीमारियां हो सकती है। हस्तमैथुन एक ऐसा विषय है जिस पर समाज में खुलकर चर्चा नहीं होती,लेकिन समस्या ये है कि ग्रस्त इससे पूरा युवा समाज है।।उससे पहले जान लेते है की हस्तमैथुन किसे कहते है? दरअसल, किसी महिला पार्टनर के मदद के बिना अपने हाथों से अपने लिंग को हिलाकर यौन सुख पाने की प्रक्रिया को हस्तमैथुन कहते है।
साथ ही हस्तमैथुन और संभोग से जुड़ी विषयों पर कम जानकारी होने के वजह से बहुत से नवयुवक अपनी जिंदगी को तबाह कर लेते है।।दोस्तो ये बीमारी भी ऐसी है कि जिसे इसका लत पड़ गया हो जब तक वह बर्बाद या फिर यू कहे कि शारीरिक रूप से पूरी तरह बर्बाद नहीं हो जाता तब तक वह इस क्रिया को करता रहता है।।
जब वही इंसान इस क्रिया पर लोगो को या फिर युवाओं को सचेत करता है फिर भी आज के नवयुवक समझने को तैयार नहीं है और इस प्रकार देश का युवा बर्बाद ओर खोखला होता जा रहा है!!
हस्तमैथुन (Masturbations) करने से क्या नुकसान होता है तथा (hastmaithun ke nuksan) और कौन कौन नई बीमारियां हो सकती है। लेकिन उससे पहले जान लेते है की हस्तमैथुन किसे कहते है? दरअसल, किसी महिला पार्टनर के मदद के बिना अपने हाथों से अपने लिंग को हिलाकर यौन सुख पाने की प्रक्रिया को हस्तमैथुन कहते है।
पहला मुद्दा- क्या हस्तमैथुन से शरीर को नुकसान पहुँचता है?
जी हाँ,
किसी भी चीज की लत अक्सर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। हस्तमैथुन (Masturbation) भी इसमें एक है। बेशक कभी-कभार हस्तमैथुन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है जैसा कि एक्सपर्ट्स भी मानते हैं लेकिन इसकी लत किसी भी व्यक्ति की सेक्सुअल लाइफ बर्बाद करने के साथ सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकती है।
यदि पुरुष बार-बार हस्तमैथुन करते हैं, तो उन्हें लिंग में हल्की सूजन का अनुभव हो सकता है जिसे एडिमा कहा जाता है
हस्तमैथुन करते समय लिंग पर बहुत ज्यादा दबाव बनाने से आगे चलकर सेक्सुअल सेंसिटिविटी कम हो सकती है
हफ्ते में पांच बार से अधिक बार हस्तमैथुन करने से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ता
हस्तमैथुन से होने वाली समस्याओं को दो भागों में बांटा गया है।
- मानसिक- ज्यादा हस्तमैथुन से होने वाली मानसिक कमजोरी या समस्या।
- शारीरिक – ज्यादा हस्तमैथुन से लिंग में खिंचाव, कमजोरी जैसी अन्य शारीरिक समस्याएं।
मानसिक तौर पर आदि होना
हस्तमैथुन का सबसे पहला और गंभीर समस्या ये है की जब कोई लड़का रेगुलर बेस पर अधिक हस्तमैथुन करने लगता है तो धीरे-धीरे उसे इसका ही जूनून सवार हो जाता है। ऐसे लड़के हस्तमैथुन को एन्जॉय करने लगते हैऐसे पुरुष शुरू में कभी इस बात को नहीं स्वीकारते की इससे इतनी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है पर बाद में एडिक्टिव होने पर पछताते है।
निष्कर्ष
हस्तमैथुन नुकसान के रूप में यह अत्यधिक करने पर शारीरिक कमजोरी, मानसिक थकान, यौन स्वास्थ्य समस्याएं, और आत्म-सम्मान में कमी ला सकता है।
बार-बार मास्टरबेशन करने से शारीरिक कमजोरी, थकान, मानसिक तनाव और यौन स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।