Rashmika Mandanna Fitness:रश्मिका मंदाना की फीट बॉडी का ‘राज’, खुद को इन तरीकों से रखती हैं फिट

Rashmika Mandanna Fitness:फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. न्‍यू जेनरेशन की लड़कियों को मोटिवेट करने के लिए राशिमिका फिटनेस से जुड़ी अपनी विडियोज और फोटो भी सोशल मीडिया पर डालती रहती है।।

Rashmika Mandanna fitness :रश्मिका मांडना के फिटनेस का राज: बेली के लिए डाइट प्लान.

रश्मिका मंदाना का फिटनेस सीक्रेट:रश्मिका वर्कआउट के दौरान स्किपिंग, स्विमिंग, फास्ट वॉकिंग,का सहारा लेती है. कार्डियो एक्‍सरसाइज के अलावा रश्मिका वेट ट्रेनिंग भी करती हैं. किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए वे पहले वार्मअप एक्सरसाइज करती हैं ।।

रश्मिका मंदाना का डाइट प्लान:रश्मिका मंदाना रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले एक लीटर के करीब पानी पीती हैं !!आपसभी को बता दें कि रश्मिका शाकाहारी हैं. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लंच में साउथ इंडियन भोजन लेती हैं और सूप, फलों का सेवन करना पसंद करती हैं.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया/IPL Final 2025, RCB Banam PBKS Highlights लीवर में अत्यधिक चिकनाई का बनाना ही फैटी लीवर कहलाता है।fatty-liver 2025में एक बार फिर से उभरते हुए Corna जैसे गंभीर बीमारी से कैसे बचे। टूथपेस्ट का केमिकल कर देगा कैंसर 5 चीज से घर पर बनाएं देसी मंजन। पैर में दिखे 3 लक्षण तो समझ जाएं हार्ट अटैक के करीब हैं पूरे साल मिलने वाले इस फल का सेवन करें गैस एसिडिटी और फ्लोटिंग हो जाएगी दूर। बेली फैट घटाने के सबसे असरदार उपाय।।weight-management/5-drinks-to-reduce-belly-fat-in-hindi करी पत्ता खाने के फायदे।।curry-leaf-benefits-curry-patta-khane-ke-fayde-is-curry-leaves-good-for-health eat-these-beneficial-things-to-maintain-kidney-health coriander-seeds-benefits-and-three-different-ways-to-consume-them-for-good-health