Rashmika Mandanna Fitness:फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. न्यू जेनरेशन की लड़कियों को मोटिवेट करने के लिए राशिमिका फिटनेस से जुड़ी अपनी विडियोज और फोटो भी सोशल मीडिया पर डालती रहती है।।

Rashmika Mandanna fitness :रश्मिका मांडना के फिटनेस का राज: बेली के लिए डाइट प्लान.
रश्मिका मंदाना का फिटनेस सीक्रेट:रश्मिका वर्कआउट के दौरान स्किपिंग, स्विमिंग, फास्ट वॉकिंग,का सहारा लेती है. कार्डियो एक्सरसाइज के अलावा रश्मिका वेट ट्रेनिंग भी करती हैं. किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए वे पहले वार्मअप एक्सरसाइज करती हैं ।।
रश्मिका मंदाना का डाइट प्लान:रश्मिका मंदाना रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले एक लीटर के करीब पानी पीती हैं !!आपसभी को बता दें कि रश्मिका शाकाहारी हैं. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लंच में साउथ इंडियन भोजन लेती हैं और सूप, फलों का सेवन करना पसंद करती हैं.