आजकल कैंसर बहुत ही गंभीर बीमारी के रूप में घातक रूप लेते जा रहा है और लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण समय पर इलाज नहीं हो पाता, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है।
Bone cancer शरीर में मौजूद किसी भी हड्डी में हो सकता है।।डॉ की अनुमान से शरीर के कुछ हिस्से ऐसे है जो बोन कैंसर होने की संभावना होती है जैसे ज्यादातर यह समस्या पेल्विक और हाथ-पैर की लंबी हड्डियों में देखने को मिलती है।
बोन कैंसर होने का मुख्य कारण होता है कोशिकाएं का अनियंत्रण रूप से बढ़ना,जब हड्डियों में कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं और हड्डी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगती हैं।
अगर आपके शरीर के किसी भी बोन के हिस्से में दर्द होता हो तो उसे अनदेखा ना करे।
अगर हड्डियों में लगातार दर्द बना रहता हो या फिर अकड़न की शिकायत रहती हो बहुत आराम ओर दवा करने पर भी किसी प्रकार का कोई लाभ देखने को न मिलता हो तो फिर एक कैंसर का लक्षण होता हैं।।