अगर आप भी बैड क्लोरेस्ट्रॉल को कम करना चाहते है तो अपने डाइट में करे इस खाद पदार्थ को शामिल।।

ओमेगा-3 में फैटी एसिड पाया जाता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करता है।।

खट्टे फल में पेक्टिन और फाइबर भरपूर मात्रा में  पाया जाता है जो बैड क्लोरेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते है।।

बैगन भिंडी जैसे हरि सब्जियों में लूटीन ओर क्रिटोनिड्स जैसे तत्व पाए जाते है जो हार्ट के लिए फायदेमंद होता है साथ ही बैड क्लोरेस्ट्रोल को भी कम करता है।।

हर किसी को अपने डाइट में ओट्स और मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए क्यों कि इसमें फाइबर की मात्रा बहुत अच्छी होती है जो बैड क्लोरेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता हैं।

ब्लॉक बींस और दाल में प्रोटीन बहुत ही अच्छे में मात्रा में पाया जाता है साथ ही बैड क्लोरेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता है।।

सूखे फल जैसे अखरोट पिसता बादाम और अलसी जैसे फल में ओमेगा 3पाया जाता है जो दिल के लिए काफी अच्छा होता है साथ ही बैड क्लोरेस्ट्रोल को कम करने में भी कारगर होता हैं।।

गुड क्लोरेस्ट्रोल को बढ़ने के लिए हमें peanuts butter का उपयोग करना चाहिए।।

ब्लैक टी और ग्रीन टी ,डार्क चॉकलेट  जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट युक्त पेय और फूड्स शरीर की सूजन को कम करके कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित बनाए रखने में बहुत मदद करता है।।

सी फूड्स जैसे सैल्मन, मैकेरल और ट्यूना जैसी फैटी मछलियां खाने से शरीर को हेल्दी ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है, जो कोलेस्ट्रॉल कम करता है।